गरियाबंद: गरियाबंद में छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाईस्कूल के छात्रों के साथ पालकों ने प्रिंसिपल पर मनमानी और छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर स्कूल गेट में ताला जड़ दिया. पालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.
Microsoft ने Pakistan में बंद किया 25 साल पुराना office, जानें ऑपरेशन बंद करने की बड़ी वजह
छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल जेपी वर्मा ने 11वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हेरा-फेरी कर पास बच्चों को फेल कर दिया है. इस बात ही शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ को देख नाराज पालकों ने सुबह से स्कूल के सामने जमकर नारबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक न प्रशासन से और न ही शिक्षा विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा था.



More Stories
korba Road Accident : दीपका खदान क्षेत्र में भीषण दुर्घटना, बाइक सवार कर्मचारी की जान गई
Delhi Blast 2025 : रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा सख्त, दिल्ली धमाके के बाद चला विशेष जांच अभियान
Amit Baghel Arrest : नई राजधानी प्रभावित किसानों का एलान – अमित बघेल को कुछ हुआ तो भड़केगा आंदोलन