रायपुर, 13 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। उन्होंने निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर और परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
- मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां किसानों और कृषि के विकास में इन दोनों संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि अच्छे बीज से ही खेत लहलहाते हैं, और यह सुनिश्चित करना छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता के बीज मिलें।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष स्वयं किसान हैं और किसानों की समस्याओं को नजदीक से समझते हैं। ऐसे में यह भरोसा है कि वे अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और किसानों की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की पीड़ा और समस्याओं को भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसानों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्मरण कराया कि छत्तीसगढ़ के निर्माता और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे खेती-किसानी को मजबूत आधार मिला।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
29 August: A positive step on the bright path of history and culture
28 August: Golden pages of history, inspiration from fasts and festivals!