Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG में टीम इंडिया का जंगल एडवेंचर: बार नवापारा अभयारण्य में खिलाड़ियों ने लिया वाइल्डलाइफ सफारी का रोमांच

रायपुर। रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अहम टी20 क्रिकेट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से महसूस किया। खिलाड़ियों ने बार नवापारा अभयारण्य पहुंचकर जंगल सफारी का आनंद लिया और वाइल्डलाइफ के रोमांचक अनुभव से रूबरू हुए।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घने जंगलों, खुले मैदानों और जैव विविधता से भरपूर इस अभयारण्य में अलग ही अंदाज़ में समय बिताया। सफारी के दौरान खिलाड़ियों ने हिरण, नीलगाय, जंगली पक्षियों सहित अन्य वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा।

CG Breaking News : 500 करोड़ के CGMSC घोटाले में जांच तेज, EOW की कार्रवाई में तीन और आरोपी गिरफ्तार

क्रिकेट के तनाव से दूर, प्रकृति के बीच सुकून

अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों के लिए यह सफारी एक रिफ्रेशिंग ब्रेक साबित हुई। खिलाड़ियों ने जंगल की शांति, हरियाली और स्वच्छ वातावरण का भरपूर आनंद लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने अभयारण्य की विशेषताओं और वन्यजीव संरक्षण की जानकारी भी दी।

बार नवापारा अभयारण्य, रायपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है और यह अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया का यहां पहुंचना प्रदेश के पर्यटन को भी एक नई पहचान देता नजर आया।

टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के इस जंगल सफारी अनुभव ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ न केवल खेलों की मेजबानी में आगे है, बल्कि पर्यटन और प्राकृतिक विरासत में भी खास स्थान रखता है।

About The Author