रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी बहनों की तैरती हुई लाश मिली है. दोनों नाबालिग की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग लड़कियां रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली बिंदिया और अंजलि थीं. सिटी कोतवाली पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग बहन का देर रात घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर दोनों घर से निकल गए थे. जिसके बाद आज सुबह पंचधारी स्टॉप डैम में दोनों की लाश मिली है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है.
More Stories
आज रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अहम कैबिनेट बैठक, अग्निशमन सेवाओं और विकास योजनाओं पर रहेगा फोकस
रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सेवा और अनुशासन पर हुआ जोर | Chhattisgarh Scouts and Guides News
बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर हुई चर्चा