बिलासपुर। स्टेट बार काउंसिल चुनाव की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी होते ही प्रारंभ हो गई थी। इसके तहत 7 अप्रैल को प्रारंभिक मतदाता सूची सार्वजनिक की गई थी। अब इस सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने और आपत्तियों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी दावे-आपत्तियों के परीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची 31 जुलाई को जारी की जाएगी।
चुनाव के लिए नामांकन 1 अगस्त से 14 अगस्त तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 23 अगस्त तक की जाएगी। 25 से 31 अगस्त के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया होगी और 1 सितंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 30 सितंबर को होगा।
चुनाव में भाग लेने के इच्छुक वकील जिला और तहसील न्यायालयों में वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। वे अधिवक्ता जिन्होंने बार परीक्षा उत्तीर्ण कर डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ आवेदन किया है, उनके नाम स्वतः सूची में जोड़े जाएंगे। यदि किसी अधिवक्ता का नाम छूट गया हो तो वे नियमानुसार नाम जुड़वाने का आवेदन कर सकते हैं।
More Stories
छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री के साथ होगा नामांतरण, सरकार ने बदले नियम
आज रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अहम कैबिनेट बैठक, अग्निशमन सेवाओं और विकास योजनाओं पर रहेगा फोकस
रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सेवा और अनुशासन पर हुआ जोर | Chhattisgarh Scouts and Guides News