सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बी-टाउन के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं। शादी के बाद से ही दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी केमिस्ट्री को फैन्स खूब पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की मौजूदगी भी काफी एक्टिव रहती है। इसी वजह से दोनों अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जब सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बर्गर खा रही थीं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि वह बीफ बर्गर खा रही हैं, जिससे एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
यह वीडियो सोनाक्षी के 37वें जन्मदिन के मौके पर उनके पति जहीर इकबाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उस दिन का है जब उन्होंने सोनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया था और यह पल प्रपोजल से ठीक दो घंटे पहले का है। वीडियो के साथ जहीर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी के लिए अपने प्यार का इज़हार किया।
View this post on Instagram
हालांकि वीडियो के वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं और खाने को लेकर सवाल उठाए। इस पर जहीर ने सफाई दी और कहा, “परेशान मत हो, यह वेजिटेरियन बर्गर है।” इसके बाद ट्रोलिंग थम गई। गौरतलब है कि दोनों ने जून 2023 में सिविल मैरिज की थी और इसके बाद एक शानदार रिसेप्शन भी दिया था।
More Stories
कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे
अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात
सिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी