SIMS broker caught बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में ले जाने वाले दलालों पर आखिरकार शिकंजा कस गया। शुक्रवार को सिम्स के सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Purchased Paddy: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट, सेवा सहकारी कर्मचारी 3 नवंबर से करेंगे हड़ताल
जानकारी के अनुसार, आरोपी सिम्स में भर्ती मरीज और उसके परिजनों से बातचीत कर उन्हें बाहरी निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों को शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तुरंत ही उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
सिम्स प्रबंधन के मुताबिक, पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी अस्पतालों से जुड़े दलाल संस्थान परिसर में सक्रिय हैं और मरीजों को गुमराह कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। ये दलाल मरीजों को यह कहकर फुसलाते हैं कि “यहाँ डॉक्टर नहीं हैं” या “यहाँ इलाज महंगा है, बाहर सस्ता इलाज मिल जाएगा।”
सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि प्रबंधन ने पहले ही ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य संबंधित व्यक्तियों की जानकारी मिल सके।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप