Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए कप्तान के तौर पर इंग्लैंड सीरीज काफी अच्छी गई। ना केवल उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दो मैच अपने नाम किए, बल्कि बल्ले से भी गिल ने खूब रन बनाने का काम किया। इस बीच गिल ने भले ही इन पांच मैचों की 10 पारियों में 750 से ज्यादा रन बना दिए हों, लेकिन इसके बाद भी वे भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर को पीछे नहीं कर पाए हैं।
रायपुर पुलिस ने गुम हुए 250 मोबाइल ढूंढ निकाले
पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे थे गिल
शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इससे पहले वे टी20 इंटरनेशनल में तो कप्तानी कर चुके थे, लेकिन टेस्ट में पांच दिन तक कप्तानी करना काफी मुश्किल काम होता है। एक टेस्ट मैच में कितनी ही बार मैच पलटता है और हर वक्त चौकन्ना रहने के साथ ही ये भी तय करना पड़ता है कि किस वक्त कौन सी रणनीति अपनाई जाए। शुभमन गिल इस टेस्ट में भी करीब करीब पास हो गए हैं। बल्लेबाज के तौर पर तो शुभमन गिल को लेकर पहले भी कोई सवाल नहीं था और अब भी नहीं है। कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने और भी बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
कप्तान बनने के बाद पहली दस पारियों सुनील गावस्कर ने बनाए थे थे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
टेस्ट में कप्तानी संभालने के बाद पहली दस पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात की जाए तो उसमें सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है। सुनील गावस्कर जब पहली बार टेस्ट में भारत के कप्तान बने थे, तब पहली दस पारियों में उन्होंने 843 रन बनाने का काम किया था, जो रिकॉर्ड अभी तक अटूट है। शुभमन गिल ने इस दस पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 754 रन बनाए हैं। यानी गिल गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से कोई बाल बाल नहीं चूके हैं, अच्छे खास अंतर से अभी भी गावस्कर गिल से काफी आगे हैं।
उत्तराखंड में गंगोत्री के पास धराली में बादल फटा, खीर गंगा ने शहर को चीर दिया, खौफनाक नजारा
एलिस्टर कुक अभी भी पहले नंबर पर मौजूद
इस बीच ये तो रही भारत की बात, लेकिन अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो इस मामले में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक पहले नंबर पर हैं। एलिस्टर कुक ने जब पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी टेस्ट में संभाली थी, तब उन्होंने पहली दस पारियों में 890 रन ठोक दिए थे। कुक ने एक तरह से डॉन ब्रैडमैन के वर्चस्व का एक तरह से अंत किया था। डॉन ब्रैडमैन जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने थे, तब उन्होंने 861 रन बना दिए थे। पूरी दुनिया में इन दो बल्लेबाजों के बाद तीसरे नंबर पर भारत के गावस्कर आते हैं। शुभमन गिल इस लिस्ट में नीचे हैं।
More Stories
सिराज-प्रसिद्ध ने मचाई तबाही, भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल; टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा करिश्मा
IND vs PAK के बीच इस ग्राउंड में होगी एशिया कप 2025 में भिड़ंत, ACC ने किया बड़ा ऐलान
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, हार्दिक पांड्या से भी निकले आगे