आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मुंबई का छठी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। हार्दिक पांड्या, जो मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, इस हार से बेहद टूट गए और मैदान पर ही बैठकर भावुक हो गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने संभाला और हौसला दिया।
मैच खत्म होने के बाद गेंदबाज अश्विनी कुमार भी भावुक होकर मैदान पर रोने लगे, वहीं रोहित शर्मा भी काफी उदास नजर आए। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की एक तस्वीर भी खूब चर्चा में है, जिसमें वे मैच हारने के बाद सिर पकड़कर बैठी हुई दिख रही हैं। डगआउट में टीम के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा भी मायूस नजर आए।
A 1⃣1⃣ year wait ends… 🥹#PBKS are in the #TATAIPL 2025 Final and who better than Captain Shreyas Iyer to take them through ❤
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vILymKxqXp
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
अहमदाबाद के इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को यह लगातार छठी हार मिली है। टीम ने आखिरी बार यहां साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीता था, उसके बाद से यहां वे जीत दर्ज नहीं कर पाई। आईपीएल 2025 में भी मुंबई ने इस ग्राउंड पर दो मैच खेले और दोनों में हार का सामना किया।
हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बाद कहा कि श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी शानदार रही, उन्होंने मौके भुनाए और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। उन्होंने माना कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सही समय पर सही गेंदबाज का उपयोग न करने की वजह से मैच का नतीजा बदल सकता था।
More Stories
ICC Rankings: नंबर वन का बल्लेबाज फिर से बदला, इस बार भी भयंकर उठापटक
ICC T20I rankings में धमाल: Shefali Verma की top-10 में वापसी, अरुंधति और डंकले ने लगाई लंबी छलांग
16 July का दिन भारत और विश्व के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ