सेबी ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीईओ सुमंत कठपालिया समेत चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। इन सभी पर बैंक के शेयरों में अंदरूनी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर भेदिया कारोबार (इंसाइडर ट्रेडिंग) करने का आरोप है। सेबी ने बुधवार को इन पांचों को सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग से बैन करते हुए कुल 19.78 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। प्रतिबंधित व्यक्तियों में बैंक के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, हेड ऑफ ट्रेजरी ऑपरेशन सुशांत सौरव, हेड ऑफ जीएमजी ऑपरेशन रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग ऑपरेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल मार्को राव भी शामिल हैं।
इन अधिकारियों ने भारतीय रिजर्व बैंक के मास्टर निर्देश से जुड़ी अप्रकाशित मूल्य-संवेदनशील जानकारी (Unpublished Price Sensitive Information) का लाभ उठाकर इंडसइंड बैंक के शेयरों में गैरकानूनी लेनदेन किया। बैंक की आंतरिक टीम ने उस समय वित्तीय प्रभावों का मूल्यांकन किया था और उनके पास यह गोपनीय जानकारी थी। सेबी की जांच में पता चला कि इन पांचों ने इस संवेदनशील जानकारी के सार्वजनिक होने से पहले ही शेयरों की खरीद-फरोख्त कर निजी फायदे कमाए।
सेबी ने आदेश में कहा है कि इन पांचों को अगले आदेश तक सीधे या परोक्ष रूप से किसी भी सिक्योरिटी की खरीद-बिक्री या लेनदेन करने से रोक दिया गया है। वहीं, आज इंडसइंड बैंक के शेयर बीएसई पर 1.99% गिरकर 804.75 रुपये पर बंद हुए, जबकि उनका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1550 रुपये रहा है।



More Stories
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Gold Silver : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, एक दिन में सोना ₹4,300 उछला
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, कीमतें ऑल टाइम हाई पर