वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

रोहित-विराट

अहमदाबाद में उतरते ही इतिहास रचेंगे संजू सैमसन, रोहित-विराट के एलीट क्लब में होगी एंट्री

IPL 2025 का 23वां मुकाबला 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जहां एक ओर मेजबान गुजरात अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, जिससे मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

संजू सैमसन बनाएंगे खास रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। गुजरात के खिलाफ जैसे ही वह मैदान में उतरेंगे, उनके टी20 करियर के 300 मैच पूरे हो जाएंगे। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। अब तक सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने ही टी20 क्रिकेट में 300 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी:

  • रोहित शर्मा – 452 मैच
  • दिनेश कार्तिक – 412
  • विराट कोहली – 403
  • एमएस धोनी – 396
  • रवींद्र जडेजा – 337
  • सुरेश रैना – 336
  • शिखर धवन – 334

संजू सैमसन का टी20 करियर
संजू सैमसन ने अपने अब तक के 299 टी20 मैचों की 286 पारियों में 7481 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 48 अर्धशतक जमाए हैं। उनका औसत 29.56 और स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है।
अगर IPL की बात करें, तो उन्होंने 172 मैचों की 167 पारियों में 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका IPL में औसत 30.78 और स्ट्राइक रेट 139.32 का है।

संजू ने IPL करियर की शुरुआत साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स से की थी। पहले तीन सीजन राजस्थान के लिए खेलने के बाद वह 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से जुड़े। दो साल दिल्ली के लिए खेलने के बाद वह फिर राजस्थान की टीम में लौटे और तभी से लगातार इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

About The Author