बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। विरोध-प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
राजेंद्र नगर चौक स्थित प्रीति भवन में गुरुवार की देर शाम मसीही समाज के लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। आरोप है कि सभा स्थल पर हिंदुओं को भी बुलाया गया था। यहां समाज के लोगों द्वारा प्रलोभन देकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था। इसकी भनक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के कार्यकर्ताओं को लगी। तब वो मौके पर पहुंच गए।
More Stories
धर्मांतरण केस में बड़ा एक्शन: 7 गिरफ्तार, थाना प्रभारी सस्पेंड
राइस मिल में आग का तांडव: लाखों का धान और बारदाना जलकर राख
दर्दनाक हादसा: परीक्षा के बाद घर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत