देश के आम लोगों के लिए राहत की खबर आ सकती है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। महंगाई दर के औसत 4 प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे बने रहने और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए, RBI इस सप्ताह शुक्रवार को रेपो रेट में लगातार तीसरी बार 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इससे आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 4 जून से अपनी द्विमासिक बैठक शुरू करेगी और 6 जून को फैसलों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले, फरवरी और अप्रैल में भी RBI ने रेपो रेट में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिससे यह दर 6.50 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत हो गई। अप्रैल की बैठक में समिति ने अपनी मौद्रिक नीति के रुख को ‘तटस्थ’ से बदलकर ‘उदार’ कर दिया था।
विशेषज्ञों की राय
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस का मानना है कि महंगाई नियंत्रित है और तरलता की स्थिति अनुकूल बनी हुई है। ऐसे में 6 जून को 0.25 प्रतिशत की कटौती की संभावना प्रबल है। उन्होंने यह भी कहा कि RBI इस बार वैश्विक आर्थिक परिवेश, विशेष रूप से अमेरिका द्वारा आयात शुल्क में बदलाव के प्रभावों का विश्लेषण कर सकता है।
रेटिंग एजेंसी ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में CPI महंगाई दर 4% के आसपास बनी रह सकती है। ऐसे में इस सप्ताह 0.25% की कटौती के बाद आगे दो और कटौतियां संभव हैं, जिससे रेपो रेट 5.25% तक आ सकती है।
More Stories
वंदे भारत एक्सप्रेस Ticket Booking, में रेलवे का Revolutionary decision, अब आखिरी मिनट की यात्रा भी बनी आसान
Bihar सरकार ने पेश किया ₹57,946 करोड़ का strong अनुपूरक बजट, 25 जुलाई तक चलेगा निर्णायक विधानसभा सत्र
Reliance Industries’ biggest quarterly profit ever: अप्रैल-जून में 78% उछाल के साथ ₹26,994 करोड़ का लाभ