हादसा कैसे हुआ
स्थानीय लोगों के अनुसार बस अरागाही की ओर जा रही थी। सामने से आ रहे ट्रेलर से अचानक टक्कर हो गई। सड़क किनारे निर्माण और वाहनों की आवाजाही से धूल का गुबार बना रहा। टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
ग्राउंड से आवाजें / आधिकारिक पक्ष
“धूल इतनी थी कि कुछ सेकेंड के लिए कुछ दिखा ही नहीं। टक्कर होते ही लोग सीटों से गिर पड़े।”
— स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी
पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक घायलों की सटीक संख्या और दुर्घटना के कारणों पर औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है। स्थानीय थाना स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है।
आम लोगों पर असर और आगे क्या
हादसे के बाद अरागाही मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात धीमा रहा। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक मदद दी। प्रशासन से अपेक्षा है कि सड़क पर धूल नियंत्रण और भारी वाहनों की गति पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। यात्रियों से अपील है कि इस मार्ग पर यात्रा करते समय सतर्क रहें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।



More Stories
Chhattisgarh Court Bomb Threat : सरगुजा-जगदलपुर जिला कोर्ट को बम धमकी राजनांदगांव जज को भी ई-मेल, पुलिस तलाशी जारी
Amit Shah : नक्सल मोर्चे पर केंद्र की सख्ती अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में की हाई-लेवल बैठक
Chhattisgarh Cook Protest : नवा रायपुर में रसोइयों का आंदोलन हुआ मातम में तब्दील, 30 दिन से जारी प्रदर्शन के बीच 2 महिलाओं की मौत