Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Nagar Nigam : सड़क किनारे नाली पर बने 50 अवैध पाटों को किया गया ध्वस्त

Raipur Nagar Nigam , रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम को स्वच्छता से संबंधित मिल रही जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने रायपुरा चौक से महादेव घाट मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेश पर यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत सड़क किनारे नाली पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया और करीब 50 पाटों को तोड़कर नाली को पूरी तरह कब्जा मुक्त कराया गया।

Jhiram Valley Naxal incident : झीरमकांड पर फिर गरमाई सियासत, नार्को टेस्ट की मांग को लेकर दर्ज कराई शिकायत

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही एवं नगर निगम जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व जोन 5 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा ने किया, जबकि मौके पर स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

बताया जा रहा है कि रायपुरा चौक से महादेव घाट मार्ग पर नाली के ऊपर लंबे समय से पाटे बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इससे न सिर्फ नाली की नियमित सफाई में दिक्कत आ रही थी, बल्कि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस संबंध में लगातार शिकायतें की जा रही थीं, जिसके बाद निगम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया।

अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाली और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाली के कब्जा मुक्त होने से अब जल निकासी सुचारु रूप से हो सकेगी और क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में भी सुधार आएगा।

नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक नालियों, सड़कों और फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। यदि कहीं अतिक्रमण या गंदगी से जुड़ी समस्या है तो उसकी सूचना निगम को दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।

About The Author