वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

चाकू

Raipur Crime News: प्रॉपर्टी नहीं, सिर्फ चिकन के बंटवारे को लेकर भिड़े दो भाई – चली चाकू भी

रायपुर (Raipur News): गुढियारी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब घर में बने चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस हिंसक झगड़े में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, गुढियारी निवासी अजय मिरी (बड़ा भाई) और साहिल मिरी (छोटा भाई) के बीच चिकन के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि अजय ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साहिल ने भी पलटकर अजय पर चाकू से वार किया। घटना के बाद परिवार वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

गुढियारी थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों भाइयों के बीच पहले भी घरेलू मुद्दों को लेकर कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार मामला हिंसा में बदल गया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

About The Author