रायपुर: राजधानी में फर्जी वकीलों का जाल बिछा हुआ है, जो न्याय प्रणाली और आम जनता दोनों के लिए खतरा बन गए हैं। इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए, रायपुर अधिवक्ता संघ ने अब ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि फर्जी वकालत करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
संघ ने सार्वजनिक जानकारी साझा करते हुए बताया है कि शहर के विभिन्न जिला, सिविल और राजस्व न्यायालयों में ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो न तो बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ता हैं और न ही किसी अन्य प्रकार से अधिकृत। इसके बावजूद वे वकीलों की तरह कार्य कर रहे हैं, जिससे न्याय प्रक्रिया की पवित्रता भंग हो रही है।
ये फर्जी वकील अक्सर अधिवक्ता जैसा गणवेश पहनते हैं, जिसमें सफेद शर्ट, काली पैंट, ब्लैक कोट और बैंड शामिल होता है। वे अपने वाहनों पर अधिवक्ता का स्टिकर भी लगाए रहते हैं, जिससे आम नागरिक भ्रमित होते हैं और यहां तक कि वास्तविक अधिवक्ता भी कभी-कभी धोखा खा जाते हैं।
अधिवक्ता संघ ने ऐसे फर्जी लोगों की पहचान करने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मंशा स्पष्ट की है। संघ ने नागरिकों और अधिवक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल संघ कार्यालय के कक्ष क्रमांक-206 में दें। संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि जांच में जानकारी सही पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बिना किसी विलंब के एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह कदम न्याय व्यवस्था को स्वच्छ बनाए रखने और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा