रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा विशेष निमंत्रण, विक्ट्री डे परेड में हो सकती है उनकी शिरकत
रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को आयोजित होने वाले जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। यह जानकारी रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रेई रूडेंको ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा जा चुका है और उनकी संभावित यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।
रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, रूडेंको ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है, और उनकी यात्रा को लेकर काम जारी है। यह दौरा इस वर्ष होना चाहिए।” रूस ने इस वर्ष के विजय दिवस परेड में कई मित्र देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है।
क्यों खास है 9 मई?
9 मई को रूस में विजय दिवस (Victory Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के आत्मसमर्पण की याद में मनाया जाता है। उस दिन सोवियत सेना के नेतृत्व में जर्मनी के कमांडर-इन-चीफ ने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था, जिससे यूरोप में युद्ध का अंत हुआ था।
पीएम मोदी की पिछली रूस यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था, जो पिछले करीब पांच वर्षों में उनकी पहली यात्रा थी। इससे पहले उन्होंने 2019 में ब्लादिवोस्तोक में आयोजित एक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
भारत आने का न्योता भी दे चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उनकी यात्रा की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई है।
मजबूत रिश्तों का संकेत
पुतिन और पीएम मोदी के बीच लगातार संवाद बना रहता है। दोनों नेता नियमित रूप से टेलीफोन पर बातचीत करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आमने-सामने मुलाकातें भी होती रही हैं। यह निमंत्रण भारत-रूस के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का प्रतीक है।
More Stories
पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के फैसले से पहलगाम साजिश की दुर्गन्ध
अमेरिका वीजा के नए नियम: सोशल मीडिया पोस्ट पर भी पड़ सकती है नजर, रद्द हो सकता है वीजा
‘वो मूर्ख हैं…’ टैरिफ को लेकर किस पर भड़के एलन मस्क? क्या ट्रंप हैं निशाने पर?