रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. रायपुर शहरभर में राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुल 900 जवानों की तैनाती की गई है. उनके काफिले की सुरक्षा में विशेष ध्यान रखा जाएगा और सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रोका जाएगा.
जिन रास्तों पर ट्रैफिक रोका जाएगा, उनमें सेरीखेड़ी बायपास, मंदिरहसौद-आरंग, बलौदाबाजार रोड, मोवा और आमासिवनी के आसपास के मार्ग शामिल हैं. इसके अलावा, नवा रायपुर स्टेडियम रोड और विधानसभा बायपास रोड पर बैरीकेडिंग कर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. राष्ट्रपति के काफिले द्वारा 20.5 किमी की दूरी महज 25 मिनट में तय की जाएगी. रायपुर रेंज के IG सहित अन्य IPS और IAS अधिकारियों की टीम सुरक्षा की कमान संभालेगी.
More Stories
IPL प्लेऑफ की होड़ में MI vs DC की टक्कर रोमांचक, कौन कैसे करेगा क्वालीफाई?
सुप्रभात : सभी खबर एक नज़र (9 MAY 2025)
सुप्रभात : सभी खबर एक नज़र (6 MAY 2025)