मॉस्को/नई दिल्ली। रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में बुधवार तड़के भारतीय समयानुसार सुबह 4:54 बजे भूकंप का भीषण झटका महसूस किया गया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 दर्ज की गई, जो कि अब तक के दुनिया के छठे सबसे बड़े भूकंपों में से एक है।
भूकंप के बाद 5 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें उठीं, जिससे कामचटका के तटीय इलाकों में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।
बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक वीडियो संदेश में बताया कि, “यह भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली रहा है।” उन्होंने जानकारी दी कि एक किंडरगार्टन स्कूल सहित कई सार्वजनिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इधर, जापान के NHK टेलीविजन के मुताबिक देश के पूर्वी तट पर एक फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें देखी गई हैं। जापान सरकार ने राजधानी टोक्यो में करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी खाली करा लिया गया है।
More Stories
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपी बरी, जज ने कहा- “साध्वी बाइक की मालिक जरूर लेकिन बाइक उसके पजेशन में था इसका सबूत नहीं”
पीएम किसान से लेकर उज्ज्वला तक, इन योजनाओं के लाभार्थियों का नए सिरे से होगा ऑडिट; क्या असर?
31 July का इतिहास: साहित्य, शहादत और संगीत को समर्पित एक दिन