Police Commissioner Sanjeev Shukla रायपुर-दुर्ग। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के कड़े निर्देश और पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर (IPS) के मार्गदर्शन में युवाओं में बढ़ते नशे और अपराध के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गांजा (Marijuana) और रोलिंग पेपर (Gogo Paper) की अवैध सप्लाई करने वाले ठेले और दुकानों की पहचान की गई।
बारामती विमान हादसा: Deputy CM Ajit Pawar का विमान क्रैश, 6 लोगों की मौत
जांच में पता चला कि कई पान ठेले और गुमटियां युवाओं को चिलम और गांजे की सिगरेट बनाने के लिए रोलिंग पेपर उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ते हुए लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का रोलिंग पेपर जब्त किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम और सहायक पुलिस आयुक्त (उरला) पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में टीम ने COTPA एक्ट (Cigarette and Other Tobacco Products Act) के उल्लंघन में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और सार्वजनिक क्षेत्रों में अवैध सामग्री बेचने वाले 09 संस्थानों को सील कर दिया।
साथ ही, पुलिस ने सप्लाई चैन का भी खुलासा किया। पूछताछ में थोक विक्रेता और सप्लायरों के नाम सामने आए हैं। इनके खिलाफ जल्द ही छापेमारी की जाएगी।
दुर्ग रेंज में नए IG ने लिया कड़ा रुख
दुर्ग रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक (IG) अभिषेक शांडिल्य ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में थाना और चौकी प्रभारियों को अनुशासन, जवाबदेही और सक्रिय पुलिसिंग के निर्देश दिए गए। IG ने कहा कि लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने वालों की सूची बनाई जाए और ऐसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं FIR दर्ज करें। उन्होंने अधिकारियों को 90 दिनों में लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश भी दिए।
रायपुर एयरपोर्ट पर कोकीन तस्कर गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई इंडिगो उड़ान में सवार एक व्यक्ति को 270 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इसकी बाजार कीमत करोड़ों में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेरेबंदी कर पकड़ा।
यह गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नरी सिस्टम में पहली बड़ी ड्रग गिरफ्तारी मानी जा रही है। पुलिस आरोपी से इनवर्ड और बैकवर्ड सप्लाई चैन के बारे में पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि तस्कर अब हवाई मार्ग से नशा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सतर्क है।



More Stories
CG NEWS : अंबिकापुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी’ ई-मेल से मचा हड़कंप, खाली कराया गया पूरा परिसर, डॉग स्क्वायड तैनात
President’S Visit To Chhattisgarh : 7 फरवरी को जगदलपुर में ऐतिहासिक आगमन
Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक, नियुक्ति पत्रों के वितरण पर लगा स्टे