नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीतिक चुप्पी ने एक बार फिर वैश्विक कूटनीति में असर दिखाया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भले ही सख्त रुख अपनाया था, लेकिन पीएम मोदी ने इस पर कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं दी। नतीजतन, ट्रंप खुद ही नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।
दो गुटों की लड़ाई का वीडियो वायरल, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
सूत्रों के मुताबिक, टैरिफ विवाद के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को चार बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। मोदी ने इस पूरे मसले पर चुप रहकर SCO सम्मेलन में चीन और रूस के नेताओं के साथ मंच साझा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत संदेश दिया।
ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वे भारत के साथ ट्रेड डील की उम्मीद कर रहे हैं और इसके लिए दोनों देश प्रयासरत हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी संक्षिप्त पोस्ट करते हुए कहा कि भारत भी जल्द एक सकारात्मक डील की उम्मीद करता है। दिलचस्प यह रहा कि ट्रंप ने मोदी का यह पोस्ट अपने अकाउंट से शेयर भी किया।
More Stories
EDITORIAL#3: “हादसों के बाद भी स्कूलों में बेहतर सुरक्षा मानक लागू क्यों नहीं?”
नेपाल से फ्रांस तक युवाओं का आक्रोश: क्या यह जेन-Z क्रांति की वैश्विक लहर है?
EDITORIAL #2: नेपाल की Gen Z क्रांति “सिर्फ़ नेपाल की कहानी नहीं है” असमंजस और अधूरी हक़ीक़त