Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Modi : जॉर्डन में भारतीय कारोबारियों को PM मोदी का संदेश, भारत बना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब

PM Modi , अम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन में आयोजित एक बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए भारत की आर्थिक क्षमता और निवेश के अवसरों को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास स्किल (कौशल) और स्केल (बड़े बाजार) दोनों की ताकत है, जो उसे वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है।

CG News : गेड़ी लोक नृत्य दल ने लाल किले पर दी शानदार प्रस्तुति, केंद्रीय मंत्री हुए प्रभावित

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और युवा आबादी, तकनीकी दक्षता और नवाचार देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने जॉर्डन के उद्योगपतियों और निवेशकों से भारत में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप्स और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया।

‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ का किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने भारत में बिजनेस करने का माहौल पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत में नीतिगत स्थिरता और पारदर्शिता है, जिससे निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

भारत-जॉर्डन आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने की बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जॉर्डन के बीच पुराने और मजबूत संबंध रहे हैं और अब समय है कि इन्हें व्यापार और निवेश के क्षेत्र में और आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने फार्मा, आईटी, शिक्षा, पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सेक्टरों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

वैश्विक चुनौतियों पर भी रखी बात

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में सप्लाई चेन की मजबूती और भरोसेमंद साझेदारियों की जरूरत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। भारत एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभर रहा है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता ला सकता है।

About The Author