रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने साफ किया है कि, पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत छोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्हें CAA के तहत नागरिकता भी मिलेगी। जबकि कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि, नागरिकता का हक सिर्फ मजहब के आधार पर तय नहीं हो सकता।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। जिससे रायपुर समेत राज्य में रह रहे सिंध प्रांत से आए हिंदू शरणार्थियों में बेचैनी थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यक भारत में रह सकते हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। इसके बीच केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। इस फैसले से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू शरणार्थियों में बेचैनी थी। लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से इन अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत मिली है।
More Stories
मानसून सत्र में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने सरकार तैयार : अरुण साव
CG में खराब सर्जरी किट मामला: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी चेतावनी, दोषी कंपनी पर होगी कड़ी कार्रवाई
कालाबाजारी रोकने कृषि विभाग सख्त, किसान के घर से 41 बोरी खाद बरामद