कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के चोटिया चौक के पास एक तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यह मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है।
ED ने शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम झिनपुरी निवासी 42 वर्षीय बलजोर श्याम पिता रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। बलजोर श्याम किसी निजी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। जब वह चोटिया चौक के पास सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा (वाहन क्रमांक CG 04 P 2645) ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही कोरबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस ने माजदा चालक के खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क