कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के चोटिया चौक के पास एक तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यह मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है।
ED ने शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम झिनपुरी निवासी 42 वर्षीय बलजोर श्याम पिता रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। बलजोर श्याम किसी निजी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। जब वह चोटिया चौक के पास सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा (वाहन क्रमांक CG 04 P 2645) ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही कोरबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस ने माजदा चालक के खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
IAS Transfer: 10 आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल सीएम सचिवालय लाए गए, रितेश अग्रवाल सीजीएमएससी के नए एमडी बनाए गए, देखें आदेश…
कौशल से समृद्धि की ओर–युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर CM साय का विशेष जोर
रायपुर पुलिस ने गुम हुए 250 मोबाइल ढूंढ निकाले