वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

‘जाट’ की रिलीज पर झूम उठे धर्मेंद्र, 89 की उम्र में बेटे सनी देओल की फिल्म की खुशी में बांधा समा

1 अप्रैल को अभिनेता धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी आंख की सर्जरी के बाद फैंस को यह कहते हुए नजर आए थे कि “अभी बहुत दम है, बहुत जान रखता हूं।” अब एक बार फिर धर्मेंद्र अपने जोश और जज्बे से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वह अपने बेटे सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के प्रीमियर पर पहुंचे और 89 साल की उम्र में ढोल की थाप पर जबरदस्त डांस करते नजर आए।

बेटे सनी देओल को दिया प्यार और समर्थन

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ के प्रीमियर में पहुंचे और उत्साह से झूमते दिखाई दिए। मुंबई में हुई स्क्रीनिंग के दौरान वह सादगी से शर्ट-पैंट और टोपी में नजर आए। धर्मेंद्र का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को न सिर्फ उनका डांस पसंद आ रहा है, बल्कि उनका जिंदादिल अंदाज भी सबको भावुक कर रहा है।

फैंस के दिलों में फिर बस गए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के डांस वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “हैंडसम मैन हमेशा दिल खुश कर देते हैं।” वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, “धर्मेंद्र पाजी आप आज भी हीरो नंबर वन हो।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग धर्मेंद्र के जोश को सलाम कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जो पहली बार हिंदी सिनेमा में निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है – वही प्रोडक्शन हाउस जिसने ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई।

फिल्म का बजट और स्टारकास्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जाट’ का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह और सयामी खेर जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब रिलीज के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

About The Author