अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर रविवार की रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चठिरमा पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में देवर-भाभी और एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के कसकेला निवासी करन यादव (20 वर्ष) अपनी गर्भवती भाभी रिया यादव (21 वर्ष) को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर दो नाबालिग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।
हादसे में करन यादव, रिया यादव और ओडिशा के संबलपुर निवासी नाबालिग देव मंडल (16 वर्ष) की मौत हो गई। घायल नाबालिग की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और वह मेडिकल कॉलेज में जिंदगी से जूझ रहा है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और टक्कर की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।तेज रफ्तार ने ली तीन की जान, 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर में उड़ा मौत का मंजर
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा