सलबा मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर
पहली घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के सलबा मोड़ के पास रात करीब 9 बजे हुई। लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर से टकरा गए।
टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क से नीचे जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं। हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों की कतार लग गई।
अस्पताल पहुंचते ही मौत
सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुर लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
दूसरे हादसे में एक और युवक की जान गई
इसी दौरान जिले में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना सामने आई है। यह घटना भी नेशनल हाईवे-130 से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
“दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”
— थाना प्रभारी, उदयपुर
हाईवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
सलबा मोड़ के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि इस हिस्से में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही तेज रहती है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी और संकेतक नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।



More Stories
संसद में गूंजी बस्तर की मिठास राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ‘पंडुम कैफे’ का जिक्र, कहा— अब सिर्फ 8 जिलों में सिमटा माओवाद
Raipur Coal Scam : कोयला घोटाला अपडेट रायपुर में सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत आरोपियों को बड़ी राहत
CG NEWS : GGU के छात्रों और बाहरी युवकों में खूनी संघर्ष, जमकर चले पत्थर; सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल