Categories

January 28, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

NH 130 Accident News : NH-130 सड़क हादसा दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों ने गंवाई जान

सलबा मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर

पहली घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के सलबा मोड़ के पास रात करीब 9 बजे हुई। लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर से टकरा गए।

टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क से नीचे जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं। हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों की कतार लग गई।

अस्पताल पहुंचते ही मौत

सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुर लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे हादसे में एक और युवक की जान गई

इसी दौरान जिले में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना सामने आई है। यह घटना भी नेशनल हाईवे-130 से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

“दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”
— थाना प्रभारी, उदयपुर

हाईवे की सुरक्षा पर उठे सवाल

सलबा मोड़ के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि इस हिस्से में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही तेज रहती है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी और संकेतक नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।

About The Author