बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने बीते दिनों दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि, पामेड थाना क्षेत्र के सेंड्राबोर और आमपुर गांवों में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इसी तरह पेद्दाकोरमा बीजापुर गांव में 17 जून को नक्सलियों ने 13 वर्षीय लड़के सहित तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
एक अधिकारी ने पहले बताया था कि तीन मृतकों में से दो वरिष्ठ नक्सली कैडर दिनेश मोडियम के रिश्तेदार थे। मोडियम ने इस वर्ष मार्च में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। बहरहाल इस पूरे हत्याकांड को लेकर नक्सलियों की तरफ से प्रेसनोट जारी करते हुए हत्या की वारदात की बात कबूली है।
CG Crime – गुंडागर्दी दो भाईयों के साथ, कोल्ड ड्रिंक से आरोपियों ने किया हमला
माओवादी के गंगालूर एरिया कमेटी की तरफ से जारी किये गये इस प्रेसनोट में पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने गोपीय सैनिक और स्माल टीम के तौर पर मृतकों को गाँव में तैनात किया था जो उनकी जानकारी पुलिस तक पहुँच रहे थे। उन्हें जनअदालत लगाकर कई दफे समझाइस दी गई थी।



More Stories
CG NEWS : अंबिकापुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी’ ई-मेल से मचा हड़कंप, खाली कराया गया पूरा परिसर, डॉग स्क्वायड तैनात
Police Commissioner Sanjeev Shukla : रायपुर-दुर्ग पुलिस का बड़ा अभियान, नशा और अपराध पर सख्ती, कोकीन तस्कर गिरफ्तार
President’S Visit To Chhattisgarh : 7 फरवरी को जगदलपुर में ऐतिहासिक आगमन