Masjid Colony , दिल्ली/नोएडा।दिल्ली की सीमा से सटे इलाके में यूपी सरकार की एक बड़ी कार्रवाई ने सैकड़ों परिवारों की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया है। ओखला के आली गांव स्थित मस्जिद कॉलोनी में यूपी के सिंचाई विभाग ने करीब 300 मकानों को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
Masjid Colony : 15 दिसंबर से सील मकानों में ताले, महिलाएं और बच्चे सड़क पर रहने को मजबूर
Masjid Colony
बिना नोटिस सील किए गए मकान: पीड़ितों का आरोप
इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय शबाना का कहना है कि उनका मकान 15 दिसंबर से सील है। शबाना ओखला में रहती हैं और उनका घर भी उन्हीं 300 मकानों में शामिल है, जिन पर ताला जड़ दिया गया है। उनका आरोप है कि प्रशासन ने कोई पूर्व सूचना या नोटिस दिए बिना यह कार्रवाई की।
शबाना भावुक होते हुए कहती हैं, “एक महीना होने को आ गया है, हम घर से बाहर पड़े हैं। आधार कार्ड है, वोटर आईडी है, बिजली-पानी का कनेक्शन है, फिर भी हमारा घर सील कर दिया गया। प्रधानमंत्री कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ… लेकिन हम सड़क पर हैं, बेटियों को कहां से पढ़ाएंगे?”
Masjid Colony
सामान बाहर फेंकने के आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान कई घरों का सामान बाहर फेंक दिया गया। ठंड के इस मौसम में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुले में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और उनके पास पहचान से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं।
यूपी सिंचाई विभाग का दावा
यूपी सिंचाई विभाग का कहना है कि मस्जिद कॉलोनी के ये मकान सरकारी जमीन और नाले की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। विभाग के अनुसार यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के तहत की गई है और पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें लिखित नोटिस नहीं मिला, न ही पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था की कोई जानकारी दी गई।
More Stories
Hindu Youth Murdered In Bangladesh : ऑटो चालक समीर दास को घर लौटते वक्त चाकू मारकर मारा, ऑटो लूटा
Trump Iran Tariffs : ट्रुथ सोशल पर ट्रम्प ने कहा– ईरान से कारोबार किया तो तुरंत लगेगा अमेरिकी टैरिफ
एससी/एसटी आरक्षण में ‘क्रीमी लेयर’ लागू करने के लिए केंद्र और सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस