महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सरायपाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक, जो दोनों का ममेरा भाई बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय जयराम नागवंशी, ओम प्रकाश उम्र 16 वर्ष और घायल लिंगूराज नागवंशी 16 वर्ष के रूप में की गयी है। तीनों भाई रायगढ़ और जशपुर के रहने वाले थे। गमी कार्यक्रम में आ रहे थे। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार तीनों भाई मंगलवार को लोहांडीगुड़ा जगदलपुर से रायगढ़ जा रहे थे तभी परसदा के पास एक तेज रफ्तार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
🔹 टक्कर के बाद मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरायपाली थाने की टीम मौके पर पहुंची।
🔹 घायल युवक को रायपुर रिफर किया गया
घायल ममेरे भाई को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
🔹 पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
🔹 इलाके में छाया मातम
एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



More Stories
Avaidh Sharaab Network : गुड़ फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध शराब निर्माण, पांच गिरफ्तार
Chhattisgarh Guideline Rate Increase : गाइडलाइन दर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान: कांग्रेस पर लगाया जमीन साज़िश का आरोप, कहा—‘मध्य वर्ग और किसानों के हित में लिया गया फैसला’
DGP-IGP Conference : रायपुर में जुटेंगे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी