Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Mahasamund Road Accident : महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौके पर मौत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सरायपाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक, जो दोनों का ममेरा भाई बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हो गया।

History made in New York : जोहरान ममदानी बने पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर, एंड्र्यू कुओमो को दी बड़ी हार

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय जयराम नागवंशी, ओम प्रकाश उम्र 16 वर्ष और घायल लिंगूराज नागवंशी 16 वर्ष के रूप में की गयी है। तीनों भाई रायगढ़ और जशपुर के रहने वाले थे। गमी कार्यक्रम में आ रहे थे। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार तीनों भाई मंगलवार को लोहांडीगुड़ा जगदलपुर से रायगढ़ जा रहे थे तभी परसदा के पास एक तेज रफ्तार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

🔹 टक्कर के बाद मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरायपाली थाने की टीम मौके पर पहुंची।

🔹 घायल युवक को रायपुर रिफर किया गया

घायल ममेरे भाई को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

🔹 पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

🔹 इलाके में छाया मातम

एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About The Author