Mahakaleshwar Temple , नई दिल्ली/उज्जैन/प्रयागराज। देशभर में मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को भी पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों, घाटों और तीर्थ स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस पावन अवसर पर उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, वहीं प्रयागराज के माघ मेले में संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
उज्जैन में मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान महाकाल का तिल के तेल से विशेष अभिषेक किया गया। तड़के भस्म आरती के दौरान शिवलिंग पर तिल अर्पित किए गए और भगवान को तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर तिल का विशेष महत्व होता है और तिल से किया गया पूजन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस दौरान मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इधर, प्रयागराज माघ मेले में मकर संक्रांति का स्नान पर्व श्रद्धा और अनुशासन के साथ जारी है। संगम तट पर गुरुवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 9 बजे तक करीब 21 लाख श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके थे। अनुमान है कि दिन भर में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य, कल्पवास और धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा ले रहे हैं।
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा, यमुना और नर्मदा समेत देश की प्रमुख नदियों के तटों पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हरिद्वार, वाराणसी, नासिक, उज्जैन, जबलपुर और अन्य तीर्थ स्थलों पर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
I-PAC Raid Case : ED का आरोप– रेड के दौरान ममता बनर्जी ने जबरन दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छीने
High Court : ईडी छापेमारी विवाद पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, सीबीआई जांच की मांग तेज
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, RTE के तहत 25% कोटा अनिवार्य