वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

भुवनेश्वर

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा नया इतिहास, CSK के स्टार को पछाड़कर बनाए रिकॉर्ड में पहला स्थान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नया कीर्तिमान रच दिया है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा का विकेट चटकाकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस विकेट के साथ ही उनके नाम 184 विकेट दर्ज हो गए, जिससे उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया।

तेज गेंदबाजों में अब नंबर-1

भुवी ने अब तक IPL में 179 पारियों में 184 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो के नाम 158 पारियों में 183 विकेट थे, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिनके खाते में 170 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह 165 विकेट के साथ चौथे और उमेश यादव 144 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज:

  • 184 विकेट* – भुवनेश्वर कुमार (179 पारियां)
  • 183 विकेट – ड्वेन ब्रावो (158 पारियां)
  • 170 विकेट – लसिथ मलिंगा (122 पारियां)
  • 165 विकेट* – जसप्रीत बुमराह (134 पारियां)
  • 144 विकेट – उमेश यादव (147 पारियां)

चहल और चावला से पीछे

भुवनेश्वर अब कुल विकेटों के मामले में आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे आगे केवल युजवेंद्र चहल (206 विकेट) और पीयूष चावला (192 विकेट) हैं।

मुंबई के खिलाफ मैच में प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भुवी ने 4 ओवरों में 48 रन दिए, लेकिन 18वें ओवर में तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लेकर RCB को बड़ी सफलता दिलाई। तिलक ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए थे। इस मुकाबले में RCB ने 12 रनों से जीत दर्ज की। यह भुवनेश्वर का इस सीजन का तीसरा विकेट था। उन्होंने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच छोड़कर बाकी सभी मुकाबले खेले हैं। हालांकि, विकेटों के लिहाज से उनका प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है।

About The Author