IND vs ENG 4th Test 2025: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दोहरे झटके का सामना करना पड़ा है। 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे, जिससे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन और संतुलन पर बड़ा असर पड़ सकता है।
नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर
IND vs ENG भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को घुटने की चोट के चलते बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। वह टीम के लिए गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाने की क्षमता रखते थे। रेड्डी की गैरमौजूदगी से निचले क्रम की बल्लेबाजी और मिड ओवर की गेंदबाज़ी कमजोर हो सकती है।
अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लग गई, जिससे वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उन्हें इस सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन चौथे टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद की जा रही थी।
BCCI का बयान और नई टीम में बदलाव
BCCI ने बयान जारी कर बताया कि नीतीश रेड्डी के बाएं घुटने में चोट है और वह भारत लौटेंगे। अर्शदीप के अंगूठे की चोट की निगरानी मेडिकल टीम कर रही है। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अंशुल कंबोज को कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं।
भारत की अपडेटेड टीम (IND vs ENG 4th Test 2025):
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
read also:आरक्षक के घरों से दो बच्चियों का रेस्क्यू, जानिए क्या है पूरा मामला
More Stories
IND vs PAK के बीच इस ग्राउंड में होगी एशिया कप 2025 में भिड़ंत, ACC ने किया बड़ा ऐलान
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, हार्दिक पांड्या से भी निकले आगे
‘धोखा कभी नहीं दिया, खुदकुशी करने का मन करता था…’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी