इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। हालांकि मुकाबले से कई दिन पहले ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता अपनी प्लेइंग XI को लेकर है। कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि कुछ पूरी तरह फ्लॉप रहे—और इन्हीं में से एक नाम है शार्दुल ठाकुर का, जिन्हें कप्तान शुभमन गिल ने पहला टेस्ट खेलने का मौका दिया था।
क्यों बढ़ी शार्दुल की मुश्किलें?
- बल्लेबाजी: पहली पारी में 8 गेंद पर 1 रन, दूसरी में 12 गेंद पर 4 रन—दोनों पारियों में नाकामी।
- गेंदबाजी: पहली पारी में 6 ओवर, 38 रन, बिना विकेट; दूसरी पारी में 10 ओवर, 51 रन देकर 2 विकेट, पर इकॉनमी 5 से ऊपर।
विकल्प के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी
टीम में दूसरे पेस-ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी मौजूद हैं। अनुभव कम सही, मगर पांच टेस्ट में 298 रन (एक शतक) और 5 विकेट लेकर उन्होंने असरदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में देखना होगा कि शुभमन गिल पहले मैच की हार से सबक लेकर रेड्डी को मौका देते हैं या फिर शार्दुल पर भरोसा बरकरार रखते हैं—इसका जवाब 2 जुलाई को मैदान पर ही मिलेगा।
More Stories
India Australia Series: शुभमन गिल की टॉप पोजिशन खतरे में, इब्राहिम जादरान ने मचाया तहलका
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल