रायपुर शहर में सूदखोरी के जाल में फंसे आम नागरिकों के लिए खतरा बने रोहित और वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कल शाम इससे संबंधित प्रकाशित यह खबर इसी लिंक लिंक से जरूर पढ़ें!
रोहित पर आरोप:
2015 में एक महिला ने पुरानी बस्ती थाना में आपराधिक कृत्य और कर्ज न चुकाने की रिपोर्ट कराई।
2016 में एक युवक ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई (पुरानी बस्ती थाना)।
भाठागांव की एक महिला ने 2017 में मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दी।
2018 में उसी महिला ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की (पुरानी बस्ती)।
कोतवाली में एक महिला ने छेड़खानी, और एक कारोबारी ने पैसे वसूलने के नाम पर धमकी देने की रिपोर्ट कराई।
कबीर नगर के व्यापारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी की शिकायत दी।
अमलीडीह निवासी ने मारपीट और गाली-गलौज का केस दर्ज कराया।
वीआईपी रोड की होटल में पार्टी के दौरान जानलेवा हमला करने का केस भी दर्ज है।
वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी पर आरोप:
2006 में आजाद चौक थाना में एक कारोबारी ने चाकू से हमले की शिकायत दी।
2010 में गुलियारी में पैसे के लिए प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज।
2013 में हत्या का केस।
2016 में पुरानी बस्ती थाना में मारपीट की एफआईआर।
2017 में भाठागांव की महिला ने मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ ‘गोल्डमैन’ जैसे सूदखोरों से शहर में भय का माहौल है।
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव