क्रिकेट अब पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है और इसकी लोकप्रियता में भी इजाफा हो रहा है। क्रिकेट खेल को ओलंपिक 2028 में शामिल किया था। इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस का मन खुशियों से भरा हुआ है। ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमों को हिस्सा लेना है। अब 6 कौन-सी टीमें होंगी। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बैठक में हुआ बड़ा फैसला
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में सिंगापुर में हुई सलाना बैठक में आईसीसी ने क्वालीफिकेशन प्रोसेस को अंतिम रूप दिया है। इसमें रीजनल क्वालीफिकेशन को तरजीह दी है। इसमें पांच महाद्वीपों एशिया, ओशिनिया, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका से एक-एक टीम हिस्सा लेगी। वहीं छठी टीम कहां से खेलेगी। उसका सेलेक्शन प्रोसेस अभी तय नहीं किया गया है। ओलंपिक एक वैश्विक आयोजन है। इसी वजह से आईसीसी चाहता है कि इसमें सभी की भागीदारी हो।
आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर मिलेगी जगह
ओलंपिक 2028 में अमेरिका क्रिकेट टीम को मेजबान होन के नाते डायरेक्ट एंट्री मिली जाएगी। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को एशिया से, ऑस्ट्रेलिया को ओशिनिया से, यूरोप से ग्रेट ब्रिटेन और अफ्रीका से साउथ अफ्रीका को ओलंपिक 2028 में अपनी मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर जगह मिलेगी।
रैपर वेदान पर लगा बलात्कार का आरोप, यौन शोषण मामले में शिकायत दर्ज
पाकिस्तान का कटेगा पत्ता!
इससे यह साफ होता है कि जब एशिया से भारतीय क्रिकेट टीम को ओलंपिक में एंट्री मिल जाएगी, तो पाकिस्तानी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। T20I रैंकिंग में भारतीय टीम पहले नंबर पर है और उसकी 271 रेटिंग अंक हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम 7वें नंबर पर मौजूद है और उसके 229 रेटिंग अंक हैं। एशिया से एक ही टीम को हिस्सा लेना है। ऐसे में T20I रैंकिंग कम होने की वजह से उसका पत्ता कटना तय है।
ओलंपिक 1900 में खेला गया था क्रिकेट
ओलंपिक में 128 साल पहले क्रिकेट को शामिल किया गया था, तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें ब्रिटेन ने 158 रनों से जीत हासिल की थी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
More Stories
IND vs ENG: गौतम गंभीर हुए आगबबूला, ओवल मैदान पर मुख्य क्यूरेटर के साथ हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल
30 July: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत और त्योहार
ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा