नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा सिर उठाने लगा है। बीते 4 दिनों में कोरोना संक्रमण से 31 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अब तक कुल 38 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश हाल ही में हुई हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4026 हो गई है।
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति केरल और महाराष्ट्र की है। इन दोनों राज्यों में ही कुल एक्टिव मामलों का 50% हिस्सा है। केरल में 1416, जबकि महाराष्ट्र में 494 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत के साथ राज्य में अब तक कुल 10 मौतें दर्ज की गई हैं।
बीते 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात से एक-एक मौत की सूचना मिली है। स्थिति को देखते हुए राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। आरएमएल और सफदरजंग जैसे प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। आरएमएल में 9 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है।



More Stories
भागवत बोले— RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपना स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ का म्यूजिक लॉन्च
ईरान पर हमले के विकल्पों की ट्रम्प को ब्रीफिंग, फैसला अभी बाकी; सरकार विरोधी हिंसा में 217 मौतों का दावा
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़