Categories

July 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

हनीमून बना मातम: शिलॉन्ग में लापता इंदौर कपल में से पति की लाश खाई में मिली, पत्नी की तलाश जारी

शिलॉन्ग/इंदौर। मेघालय की वादियों में हनीमून मनाने गया इंदौर का नवविवाहित जोड़ा एक दर्दनाक रहस्य में तब्दील हो गया। 11 दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में बरामद हुआ है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।

राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के ओसरा हिल्स क्षेत्र से अचानक लापता हो गए थे। तब से लगातार 6 टीमें उनकी खोज में लगी हुई थीं। सोमवार सुबह 11:48 बजे ड्रोन की मदद से एक गहरी खाई में एक शव नजर आया। शव वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक दुर्गम इलाके में मिला।

About The Author