शिलॉन्ग/इंदौर। मेघालय की वादियों में हनीमून मनाने गया इंदौर का नवविवाहित जोड़ा एक दर्दनाक रहस्य में तब्दील हो गया। 11 दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में बरामद हुआ है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।
राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के ओसरा हिल्स क्षेत्र से अचानक लापता हो गए थे। तब से लगातार 6 टीमें उनकी खोज में लगी हुई थीं। सोमवार सुबह 11:48 बजे ड्रोन की मदद से एक गहरी खाई में एक शव नजर आया। शव वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक दुर्गम इलाके में मिला।
More Stories
17 July का भारतीय और विश्व इतिहास
रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, इजरायली बिजनेसमैन है पिता, रिपोर्ट में दावा
पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद आतंकियों ने हवाई फायर कर मनाया जश्न, चश्मदीद का बड़ा खुलासा