Categories

September 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप मैनेजर से 1.75 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

बेमेतरा। जिले के बेरला थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कुसमी स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर धनेश तिवारी से बदमाशों ने बैंक के बाहर एक लाख 75 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, धनेश तिवारी रोज की तरह पेट्रोल पंप से जुड़े लेन-देन के लिए नकदी लेकर बैंक पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। एक आरोपी ने बैग छीन लिया और अपने साथी के पास पहुंचा, जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात कुछ ही सेकंड में हो गई, जिससे पीड़ित को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही बेरला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है और मुख्य मार्गों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि बदमाश पहले से मैनेजर की गतिविधियों पर नज़र रख रहे थे। पीड़ित धनेश तिवारी ने बताया कि यह पूरी घटना इतनी तेज़ी से हुई कि उन्हें कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला।

मोदी बोले- दुनिया की शक्ति सेमीकंडक्टर चिप में सिमटी:पहले तेल के कुएं से भविष्य तय होता था

About The Author