रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर वन विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए भनपुरी क्षेत्र में स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। यह छापेमारी वन मंडलाधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही ट्रॉली और अन्य अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया गया।
इस पूरी कार्रवाई की कमान संभाली वन मंडल उड़नदस्ता टीम के प्रभारी दीपक तिवारी ने, जिनकी कुशल रणनीति और तेज़ निर्णय क्षमता के चलते टीम को सफलता मिली। उनके साथ इस ऑपरेशन में उप वन क्षेत्रपाल केशव यादव, BFO वसीम, BFO गोस्वामी, BFO खैरवार और सहयोगी दैनिक श्रमिक सनत, यशपाल व रिजवान भी शामिल थे। टीम ने मिल का पूरा निरीक्षण कर उसे मौके पर ही सील कर दिया और अवैध ट्रॉली के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया।
गणेश ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के ट्रॉली का संचालन करना छत्तीसगढ़ राज्य के वन अधिनियमों का उल्लंघन है। इस मामले में विभाग ने आवश्यक दस्तावेज़ी कार्यवाही शुरू कर दी है और जल्द ही संबंधित दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। विभाग का मुख्य उद्देश्य वन संसाधनों की रक्षा करना, अवैध व्यापार पर लगाम लगाना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। दीपक तिवारी, जो इस पूरी योजना के केंद्र में रहे, ने कहा कि “हमारी जिम्मेदारी केवल कागज़ों तक सीमित नहीं है, हम हर उस अवैध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं जो जंगल और उसके संसाधनों को नुकसान पहुंचा रही है।”
इस कार्रवाई से यह संदेश साफ़ है कि वन विभाग अवैध कार्यों के खिलाफ पूरी तरह से सजग है और इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रायपुर वन विभाग की यह तत्परता प्रदेश भर में एक मिसाल बन रही है।
वन विभाग का संदेश साफ – अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, वन संसाधनों की सुरक्षा सर्वोपरि
More Stories
रायपुर में अवैध लकड़ी तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: DFO और SDO के नेतृत्व में दीपक तिवारी की उड़न दस्ता टीम का प्रदेशभर में दिखा असर