IED Recovered , बीजापुर। जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियानों के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है और माओवादियों के एक मजबूत ठिकाने को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। इन कार्रवाइयों से नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।
US–Iran Tensions : क्या अमेरिका–ईरान के बीच छिड़ेगी जंग? पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से गहराई चिंता
पहला ऑपरेशन भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत माड़ेद इलाके में चलाया गया। यहां माड़ेद थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) को गश्त और सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। माओवादियों द्वारा सोमनपल्ली–बांदेपारा कच्ची सड़क पर एक के बाद एक दो शक्तिशाली कमांड IED लगाए गए थे। प्रत्येक IED का वजन करीब 10-10 किलो बताया जा रहा है। माओवादियों का उद्देश्य सुरक्षा बलों के काफिले को नुकसान पहुंचाना और इलाके में आवाजाही बाधित करना था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और BDS की टीम ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर अत्यंत सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद दोनों IED को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर मौके से बरामद किया गया। यदि समय रहते इन विस्फोटकों को न हटाया जाता, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
दूसरा बड़ा ऑपरेशन एडेड थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। यहां संयुक्त सुरक्षा बलों ने जंगल पहाड़ी इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान माओवादियों द्वारा बनाया गया एक बंकर और अस्थायी ठिकाना सामने आया। सुरक्षा बलों ने मौके पर मौजूद माओवादी बंकर को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ठिकाना माओवादियों द्वारा लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां से वे सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बनाते थे और क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को संचालित करते थे। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से माओवादी संगठन दबाव में है और उनके मूवमेंट पर लगाम लग रही है।



More Stories
CG Breaking News : स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर चार कर्मचारियों को अगवा कर फरार हुए आरोपी, इलाके में दहशत
CG NEWS : तेज रफ्तार बनी मौत की वजह, नंदनी रोड हादसे में युवक की मौत, दोस्त पर दर्ज हुआ मामला
CG News : छत्तीसगढ़ में गोपाल टोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी, राज्य को 6,620 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व