Categories

October 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता : अजय चंद्राकर

रायपुर- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के उस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सदस्यता सम्मान समारोह में चंद्राकर के नाराज होने की बात कही गई थी।चंद्राकर ने एक पोस्ट में लिखा- कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता – आप सभी लोगों ने मान. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी।

राज्यसभा का 41 घंटे से ज्यादा समय हंगामे से बर्बाद, शुरुआत के 12 दिनों में सिर्फ दो ही बिल हुए पारित

मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था- “कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो मान. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का होना चाहिए जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) का संगठन ने प्राप्त किया। राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये।”

About The Author