रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब अब मात्र एक नाइट क्लब नहीं रहा, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक जड़ों पर सीधा प्रहार बन चुका है। यहां प्रतिदिन रातभर अश्लील डांस, देह व्यापार, विदेशी युवतियों का कैबरे और नशे का खुला कारोबार होता है। इस पूरे रैकेट का संचालन कर रहा है जेम्स बेक, जो कभी स्वास्थ्य विभाग में बाबू था, लेकिन घोटालों में फंसने के बाद निलंबित कर दिया गया था। अब वह अपने भतीजे टीनू सिंह (निवासी बैकुंठपुर, जिला कोरिया) के साथ मिलकर राजधानी में अश्लीलता और अवैध गतिविधियों का संगठित तंत्र चला रहा है।
क्लब में जानबूझकर विवाद करवाकर युवाओं से डरा-धमकाकर मोटी रकम वसूली जाती है। एक वीडियो फुटेज में देखा गया कि रात 3 बजे के बाद भी क्लब में खुलेआम अश्लील गतिविधियां चल रही थीं। आफ्टर पार्टी का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहता है, जहां विशेष रूप से बुलवाई गई लड़कियों को ग्राहकों को परोसा जाता है। कई मामलों में इन लड़कियों के HIV संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है, जिसकी जानकारी होने के बावजूद जेम्स बेक उन्हें लोगों को सप्लाई कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में कुछ फर्जी सरकारी अधिकारी और छुटभैया नेता भी शामिल हैं, जो इन लड़कियों की सप्लाई करवाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इस अपराध को किसी न किसी स्तर पर राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
हाइपर क्लब अब मादक पदार्थों का मुख्य केंद्र बन चुका है। यहां एमडीएमए, कोकेन, ब्राऊन शुगर, चिट्टा, एसिड, मौली और हाइब्रिड मरुआना जैसे खतरनाक ड्रग्स खुलेआम बेचे जाते हैं। यह नशे का जाल न केवल युवाओं को तबाह कर रहा है, बल्कि समाज के भविष्य को भी अंधकार में धकेल रहा है।
नोट: बीते 12 वर्षों से नशे के खिलाफ जारी सामाजिक अभियानों और वेब पोर्टल्स की रिपोर्टिंग के बावजूद अब यह देखना बाकी है कि पुलिस और प्रशासन इस बार क्या ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।
More Stories
CG CRIME NEWS: विवाहिता की फोटो अपलोड कर उसके पति को भेजा, फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में कारोबारी के अपहरण की निकली अफवाह, ओडिशा पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार | Chhattisgarh Crime News