फिल्म ‘हाउसफुल-5’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और यह कई मायनों में खास है। पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में दो अलग-अलग एंडिंग के साथ कहानी पेश की जा रही है, जो मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी का अनूठा मिश्रण है। इस नए प्रयोग को लेकर फिल्म के फैंस काफी उत्साहित हैं। अक्षय कुमार की अगुवाई में बनी इस फिल्म में करीब दो दर्जन बड़े और छोटे सितारे शामिल हैं। रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, रंजीत बेदी, डीनू मौर्या, सौंदर्या शर्मा और निकेतन धीर जैसे कलाकार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में 94 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और 5.4 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हो चुका है। बॉलीवुड के चर्चित निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के जरिए एक नया प्रयोग किया है, जहां दर्शकों को दो अलग-अलग एंडिंग देखने को मिलेगी, जिससे मर्डर मिस्ट्री की दिशा बदल जाएगी लेकिन कहानी का मूल हिस्सा वही रहेगा। ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और यह अब तक की सबसे बड़ी और सफल फ्रैंचाइजी में से एक है। इस बार मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद है।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर