रायपुर/ दुर्ग- शासकीय रेल पुलिस चौकी दुर्ग, थाना रेल पुलिस भिलाई ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन दुर्ग से अपहृत 18 माह के मासूम को तमिलनाडु के तंजावूर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अरुमुगम (45 वर्ष) निवासी तिरूनिलपुडी, तंजावूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
मामला 26 जुलाई की रात का है, जब सूर्या मानिकपुरी अपनी पत्नी सोनू मानिकपुरी और दो बच्चों (3 वर्ष व 18 माह) के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग स्थित टिकट बुकिंग काउंटर के पास सो रहे थे. सुबह 4 बजे जागने पर उन्होंने पाया कि उनका 18 माह का पुत्र गायब है. सूचना पर गुम इंसान कायम कर पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया.
रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक एस.एन. अख्तर के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें आरोपी को मासूम को लेकर पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस की बोगी में चढ़ते देखा गया. आगे नागपुर स्टेशन पर आरोपी बच्चे के साथ दिखा. संदेह होने पर चंद्रपुर में आरपीएफ ने पूछताछ की, जहां आरोपी ने बच्चा अपना बताते हुए आधार कार्ड पेश किया. उस समय उसे छोड़ दिया गया.
पुलिस टीम ने तफ्तीश जारी रखते हुए आरोपी की लोकेशन तमिलनाडु के तंजावूर तक ट्रेस की. उप निरीक्षक जनकलाल तिवारी के नेतृत्व में टीम आरोपी के घर पहुंची और बच्चे को बरामद कर उसकी मां सोनू मानिकपुरी को सौंपा. मां को देखते ही मासूम रोते हुए उसकी गोद में चला गया.
आरोपी अरुमुगम को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप