“ॐ धूं धूं धूमावत्यै फट्, धूं धूं धूमावती ठः ठः ।”
प्राणियों के समस्त कष्टों को दूर करने वाली माँ भगवती धूमावती देवी जी की जयंती पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
रायपुर, छत्तीसगढ़: आज, मंगलवार 3 जून 2025 को राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री शीतला माता मंदिर चौक, माँ धूमावती सिद्धपीठ में भव्य माँ धूमावती प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर संध्या 6:30 बजे से भक्तों के आत्म कल्याण निमित्त एक विशाल हवन-पूजन-अनुष्ठान-महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
पीठाधीश्वर महाराज नीरज सैनी पुजारी के मार्गदर्शन में होने वाले इस अनुष्ठान में औषधियुक्त आहुतियों के साथ-साथ समोसा, कचौड़ी, आलूगुंडा, मिर्ची भजिया, मुंगोड़ी और गुलगुला जैसे पारंपरिक नैवेद्य भी अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान एक वर्षीय अखंड ज्योति कलश की स्थापना भी की जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि यह महायज्ञ भक्तों की विभिन्न समस्याओं जैसे मांगलिक दोष, कालसर्प दोष, नवग्रह कुप्रभाव, शत्रु बाधा, ऋणमुक्ति, गंभीर संकट और असाध्य रोगों के निवारण के लिए किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भक्तों को सफलता, स्थायित्व, समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति और मनोकामना पूर्ति प्रदान करना है। समस्त धर्म प्रेमी भक्तजनों से इस पवित्र अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की गई है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन