अब Google के प्रोडक्ट्स के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भटकने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि गूगल ने भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है। अब आप Pixel स्मार्टफोन्स समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स सीधे गूगल के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकेंगे। भारत में पिक्सल फोन की लॉन्चिंग के कई साल बाद आखिरकार गूगल ने यह स्टोर शुरू किया है, और इसके साथ ही कंपनी कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है।
क्या फ्लिपकार्ट से हटेंगे Pixel फोन?
गूगल स्टोर के लॉन्च के बाद एक सवाल उठ रहा है कि क्या अब Pixel फोन फ्लिपकार्ट पर नहीं मिलेंगे? इसका जवाब है – नहीं। Pixel फोन अब भी फ्लिपकार्ट, क्रोमा समेत अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे। पहले गूगल भारत में अपने प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च करता था, लेकिन अब ग्राहक कंपनी के नए स्टोर से भी इन्हें खरीद सकेंगे।
Pixel स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट
गूगल स्टोर पर Pixel स्मार्टफोन्स की खरीद पर आकर्षक छूट मिल रही है। उदाहरण के तौर पर, Pixel 9 की खरीद पर कुल मिलाकर 18,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें शामिल हैं:
- ₹7,000 का बैंक डिस्काउंट
- ₹6,000 का एक्सचेंज बोनस
- ₹5,000 का स्टोर बोनस
Pixel 9 की शुरुआती कीमत ₹74,999 है, और सभी छूट मिलाकर इसे केवल ₹46,999 में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना फोन है, तो कीमत और भी कम हो सकती है।
वहीं, Pixel 9a पर ₹3,000 का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹49,999 से घटकर ₹45,999 हो जाती है।
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL पर तो कुल मिलाकर ₹42,000 तक की छूट दी जा रही है:
- ₹10,000 स्टोर डिस्काउंट
- ₹10,000 कैशबैक
- ₹12,000 एक्सचेंज बोनस
- ₹10,000 Google स्टोर क्रेडिट



More Stories
11 Jan 2026 Raipur Crime Update: 20 लाख की दवा चोरी, 11 लाख का गबन और सड़क हादसों में दो की मौत; आरोपी गिरफ्तार।
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले
9 Jan 2026 Raipur Crime Updates:हत्या, अपहरण, बड़ी ठगी और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई