कवर्धा: कबीरधाम जिले के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों में अब आंखों की जांच और इलाज की सुविधा लोगों को उनके गांव तक पहुंचेगी। शुक्रवार को कवर्धा में निःशुल्क चलित नेत्र परीक्षण वाहन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नेत्र परीक्षण वाहन से उन ग्रामीणों को लाभ मिलेगा जो दूर होने के कारण समय पर नेत्र जांच नहीं करवा पाते थे।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वाहन के माध्यम से मोतियाबिंद, दृष्टिदोष जैसी समस्याओं की पहचान कर समय पर इलाज किया जा सकेगा। यह पहल उदयाचल परिवार द्वारा की गई है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इस समाजसेवी संस्था के कार्यों की सराहना की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने उदयाचल परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनहित में उनकी यह पहल अनुकरणीय है। नेत्र परीक्षण वाहन अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और प्रशिक्षित तकनीकी टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। यह वाहन नियमित रूप से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगा।
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब