वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

महिला सशक्तिकरण

नवा रायपुर में ‘ई-ऑटो सेवा’ की शुरुआत: हरित परिवहन और महिला सशक्तिकरण की ओर सार्थक पहल

नवा रायपुर में ‘ई-ऑटो सेवा’ का शुभारंभ: आत्मनिर्भरता की नई रफ्तार पकड़ती महिलाएं

रायपुर। नवा रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘ई-ऑटो सेवा’ की शुरुआत की, जो न सिर्फ हरित परिवहन को बढ़ावा देगी बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगी। यह पहल नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने इस सेवा को महज एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की मिसाल बताया। इस योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों की 40 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें ई-ऑटो की पेशेवर चालक बनाया गया है, जो अब आत्मविश्वास के साथ सड़कों पर उतरकर अपनी पहचान खुद बना रही हैं।

ई-ऑटो सेवा की विशेषताएं जो महिलाओं को बना रही हैं सशक्त:

🔸 सेवा 130 किमी के दायरे में फैले नवा रायपुर को आवासीय क्षेत्रों, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी से जोड़ेगी।
🔸 महिलाओं को ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत आर्थिक मजबूती मिलेगी।
🔸 पर्यावरण के प्रति जागरूक और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर।
🔸 यह सेवा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और सुविधाजनक है, जिससे महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ये महिलाएं अब सिर्फ वाहन नहीं चला रहीं, वे बदलाव की ड्राइविंग सीट पर हैं। यह पहल बेटियों और बहनों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगी।”

कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह सेवा छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रही है कि सपनों को सड़कों पर उतारने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होती है।

About The Author